आज के डिजिटल युग में, Dropshipping India एक ऐसा बिजनेस मॉडल बन चुका है जो कम इन्वेस्टमेंट में अधिक प्रॉफिट देने वाले बिज़नेस में से एक है । अगर आप Dropshipping India में as a ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कम समय में अपने ऑनलाइन Dropshipping India के बिज़नेस को ग्रो करना चाहते है वो तो ड्रॉपशिपिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इस ब्लॉग में, हम विस्तार से जानेंगे कि ड्रॉपशिपिंग क्या है, यह भारत में कैसे काम करता है, और इसे शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
What is dropshipping business in india ?
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप ग्राहकों को प्रोडक्ट्स बेचते हैं, लेकिन उन प्रोडक्ट्स को आप अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिये बेचते है ।
जब कोई ग्राहक आपकी ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट पर ऑर्डर करता है, तो आप वह ऑर्डर अपने सप्लायर को फॉरवर्ड कर देते हैं, और सप्लायर सीधे ग्राहक को प्रोडक्ट डिलीवर करता है।
मान लीजिये आपका एक ऑनलाइन स्टोर है जैसे आपकी एक भौतिक दुकान होती है वैसे ही ऑनलाइन स्टोर होता है अब आप इस दुकान (ऑनलाइन स्टोर ) पर एक कस्टमर आता है और एक शर्ट उसे पसंद आती है और वो खरीद लेता है ।
जैसे शर्ट का प्राइस है 700 रुपए और आपको वो शर्ट 200 में मिली थी आपने उस कस्टमर को शर्ट 700 में बेचीं आपका मुनाफ़ा हुआ 700 – 200 = 500
अब सवाल आता है शर्ट कहा से मिलेगी ऑनलाइन स्टोर पर तो इसका जवाब है ऑनलाइन सप्लायर इनका काम होता है अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना कस्टमर्स तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचना और वो ये काम आपके ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से करते है आपको बस इतना करना होता है की आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है जहा आप इनके प्रोडक्ट्स को सिर्फ लिस्ट कर सकते है जैसे शर्ट , हेयर आयल , मशीन , कपडे , जूते, ग्रोसर्री समान अन्य चीजे आप अपने स्टोर पर सिर्फ लिस्ट करके उसे सेल कर सकते है |
Dropshipping India Mein Kaam Kaise Karta Hai?
How to start dropshipping business in india ?
ड्रॉपशिपिंग के काम करने का तरीका बेहद सरल है। इसे आप 4 मुख्य स्टेप्स में समझ सकते हैं:
स्टोर बनाना: Shopify, WooCommerce जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके आप अपना dropshipping india business शुरू कर सकते है |
Shopify एक ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट या एप है जहा पर हम अपने स्टोर डिज़ाइन करते है इसके लिए हमे अपने स्टोर के नाम की जरूरत पड़ती है एक स्पेशल नाम जो हमारे अलावा किसी और के पास नहीं होता और वो स्पेशल नाम हमे कुछ प्लेटफार्म से मिलता है ।
जैसे hostinger , godaddy जैसे अन्य प्लेटफार्म जहा से हम इन नाम को खरीदते है इन नामो को डोमेन कहा जाता है जैसे (Google.com , Amazon.in )
यहाँ से हमे अपने स्टोर के लिए नाम मिलते है और हमे उस नाम को अपने स्टोर प्रोवाइडर से लिंक करना होता है ।
जैसे हमने एक ट्रस्टी स्टोर लिया है shopify यहाँ हमे अपने ख़रीदे हुए डोमेन को लिंक करके स्टोर बनाना होता है और यहाँ से हम अपने स्टोर को डिज़ाइन करते यही और उसपर प्रोडक्ट्स को लिस्ट करते है |
मार्केटिंग करना: सोशल मीडिया और मेटा एड्स जैसे ( फेसबुक एड्स , गूगल एड्स और इंस्टाग्राम एड्स ) मदद से अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर उसे ऑडियंस को शो करते है जिससे हमारे प्लेटफार्म पर ट्रैफिक आता है ऑडियंस का और हमारे ऑनलाइन स्टोर से अगर कोई भी पर्सन खरीदारी करता है तो हमारी सेल्स से हमे प्रॉफिट होता है |
सप्लायर से जुड़ना: सप्लायर जिससे हम डील करते है की आपके प्रोडक्ट्स हम अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करेंगे और उन्हें सेल करेंगे |
सप्लायर जैसे Roposo , Indiamart , Aliexpress आदि | इन सप्लायर की बात हम अभी तक करते है ये हो वो सप्लायर जो आर्डर मिलने पर सप्लाई का काम भी खुद करेंगे बस हमारा काम है इनके प्रोडक्ट्स को अपने स्टोर पर लिस्ट करना अगर आप dropshipping india में करना चाहते है तो Roposo और indiamart आपके लिए बेस्ट सप्लायर हो सकते है |
ऑर्डर प्रोसेसिंग: ऑर्डर आने पर सप्लायर को जानकारी मिल जाती है वह सीधे ग्राहक को प्रोडक्ट डिलीवर कर देगा। आपका काम सिर्फ प्रोडक्ट को मैनेज करना है जैसे कैंसिल करना या प्रोडक्ट सफलतापूर्वक डिलीवर हुआ या नहीं बस |
Dropshipping suppliers india : अगर आप dropshipping india में कर रहे है तो आपको Dropshipping suppliers India में ही मिल जायेंगे ।
जैसे Indiamart , Roposo , meesho आदि |आपको पहले अपना स्टोर रेडी कर लेना है एंड उसके बाद आप अपने सप्लायर से बात करके प्रोडक्ट को लिस्ट करके उन्हें सेल कर सकते है और अच्छा मार्जिन कर सकते है |
Is dropshipping profitable in India : Dropshipping India में प्रॉफिटेबल है या नहीं मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताता हु जिससे आप खुद पता लगा सकते है की Dropshipping India में प्रॉफिटेबल है या नहीं |
Dropshipping India में प्रॉफिटेबल है , यदि आप इन बातो का ध्यान रखे तो |
- एक अच्छा और अट्रैक्टिव स्टोर बनाना |
- सोशल मीडिया का सहारा लेकर ऑडियंस के बीच में ट्रस्ट बनाना |
- एड्स रन करना अपने ट्रेंडिंग प्रोडक्ट का अच्छे से टार्गेटिंग करना |
- क्वालिटी प्रोडक्ट अपने स्टोर पर रखना और उन्हें बेचना |
- अच्छा सप्लायर का चयन करना ताकि आपका प्रोडक्ट जल्द ही डिलीवर हो जाए |
- अपने स्टोर पर प्राइवेसी में रिफंड या रिप्लेस का कंटेंट ऐड करना ताकि अगर गलती हमारी और से हुई हो तो हम उसे सुधर सके और ऑडियंस के बीच में ट्रस्ट बना सके |
- नए – नए ऑफर्स अपने स्टोर पर लाना ताकि ऑडियंस आपके स्टोर पर बानी रहे |
- अगर आप Dropshipping India में कर रहे तो ध्यान दे की ये इंडिया है और यहाँ COD (CASH ON DELIVERY) ज्यादा होती है इसीलिए हो सके तो आपको कोई अन्य पेमेंट गेटवे का उपयोग करने की जरूरत नहीं है |
- काम लागत ज्यादा मुनाफा होता है ये पॉइंट आपको तब समझा आएगा जब आप खुद ड्रॉपशिप्पिंग करेंगे |
Dropshipping India में प्रॉफिटेबल नहीं है अगर आप इन पॉइंट्स को फॉलो नहीं करते है तो |
- आपका स्टोर अच्छा नहीं है |
- आप ठीक से एड्स में टार्गेटिंग नहीं कर पाते है तो |
- आपका पेशेंट इसमें बहुत जरूरी है |
- आप यदि ट्रस्ट बिल्ड नहीं कर पाते है ऑडियंस के बीच में तो सेल्स नहीं आएगी |
- यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं हुआ उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं हुई तो उसका RTO (RETURN TO ORIGIN) बड़ सकता है |
ये कुछ पॉइंट्स थे जो आपको मदद करेंगे की आपको DROPSHIPPING INDIA में करनी चाहिए या नहीं आप इस बेस पर अपना फैसला ले सकते है |
Is dropshipping legal in INDIA ?
ये आपके मन में जरूर आया होगा की क्या DROPSHIPPING INDIA में legal है या नहीं तो हाँ बिल्कुल DROPSHIPPING INDIA में लीगल है क्योकि यहाँ किसी प्रकार की हम कोई भी इल्लीगल एक्टिविटी नहीं कर रहे होते है ।
इसे आप ऐसे समझ सकते है हमारी एक दुकान थी जो सिर्फ हमारे छेत्र तक थी अब हमने सिर्फ इतना किया है की हमने अपने छेत्र को ही बड़ा कर लिया है ऑनलाइन जाके जो हमारी फिजिकल स्टोर था वो अब ऑनलाइन हो गया है और इसमें हमारे प्रोडक्ट के कस्टमर ऑनलाइन हमसे जुड़ते है जोकि इंडिया के है |
यदि आप DROPSHIPPING INDIA में कर रहे है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की क्या हमे ड्रॉपशिप्पिंग में लाभ होगा या नहीं |
ड्रॉपशिप्पिंग के लाभ |
- काम इन्वेस्टमेंट ज्यादा लाभ |
- एक स्टोर ज्यादा ऑडियंस |
- लागत करीब 1000 तक स्टोर बनाने तक की |
- घर बैठे कमाई |
- एक व्यक्ति भी आसानी से कर सकता है |
- मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप तीनो से कर सकते है |
ड्रॉपशिप्पिंग की हानि |
- यदि आपने सप्लायर गलत चुना तो देरी होगी और फिर RTO बढ़ेगा |
- ठीक से एड्स रन न करना |
- मार्केटिंग का उसे न करना अगर आप अपने प्रोडक्ट को मार्केटिंग जैसे एड्स रन करना ये नहीं किया तो आपका परौक्त सेल नहीं होगा |
ये कुछ लाभ और हानि थे |
2025 में DROPSHIPPING INDIA में करनी चाहिए या नहीं |
भारत में ई-कॉमर्स के बढ़ते ट्रेंड के साथ-साथ ड्रॉपशिपिंग भी काफी लोकप्रिय हो गया है। आने वाले सालो में DROPSHIPPING INDIA में बहुत अधिक चर्चित विषय होगा इससे लोग काफी जुड़ रहे है हर साल E – COMMERCE BUSINESS इंडिया में 20 % तेजी से बड़ रहा है और DROPSHIPPING INDIA उसमे से एक है ।
इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की 2025 में DROPSHIPPING INDIA में नहीं करना चाहिए चुकी ये एक लीगल बिज़नेस है इसमें कोई खतरा या जोखिम की सम्भावना नहीं है |
आप निश्चिंत रूप से DROPSHIPPING INDIA में कर सकते है कही सरे लोग करते है जिसमे से में खुद अपने स्टोर से काफी अच्छी कमाई करता हु मेरे स्टोर का नाम DROPEHUB.IN है आप उसे देख सकते है |
Dropshipping INDIA के लिए टिप्स |
1| निश (Niche) चुनें
ऐसे प्रोडक्ट्स का चयन करें जो यूनिक हों और जिनकी डिमांड अधिक हो।
2| ग्राहक सेवा (Customer Service)
ग्राहकों की समस्याओं का समाधान जल्दी करें।
3| डेटा का विश्लेषण करें
SHOPIFY ANALYTICS टूल का उपयोग करके अपने बिजनेस का परफॉर्मेंस ट्रैक करें।
1. निश (Niche) चुनें : Dropshipping INDIA में कर रहे है तो आप अपने ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के लिए एक NICHE चुन सकते है जैसे (क्लोथ्स स्टोर , ग्रोसरी स्टोर , ब्यूटी स्टोर ) आदि |
इससे ये होगा की आपके पास यदि क्लोथ्स सेल है तो आपके पास जो ऑडियंस होगी वो सिर्फ क्लोथ्स की होगी जिन्हे कपडे लेना पसंद है वो आपके स्टोर से कपडे ले सकते है ऐसे ही अन्य काटेगौरी |
2. ग्राहक सेवा (Customer Service) : यदि आपका बिज़नेस ग्रो हो जाता है और आपके पास बहुत साडी सेल्स आती है तो आप कुछ लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है जिन्हे कम्युनिकेशन आती हो कम्युनिकेटिव का अच्छा नॉलेज हो जो आपके कस्टमर को सर्विस दे सके इससे आप काम समय में जयदा काम संभाल पाएंगे |
3. डेटा का विश्लेषण करें :
SHOPIFY ANALYTICS टूल का उपयोग करके अपने बिजनेस का परफॉर्मेंस ट्रैक करें। इससे आपको पता लगेगा की आपका प्रोडक्ट कहा से ख़रीदा जा रहा है किस विलेज , सिटी या अन्य एरिया से यहाँ से आप साडी जानकारी ले सकते है |
FAQs: Dropshipping India
- क्या ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए जीएसटी जरूरी है?
नहीं, शुरुआती स्टेज में जीएसटी अनिवार्य नहीं है। लेकिन बड़े लेवल पर बिजनेस के लिए यह जरूरी है।
- क्या ड्रॉपशिपिंग प्रॉफिटेबल है?
अगर आप सही प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग रणनीति का चयन करते हैं, तो यह बहुत प्रॉफिटेबल हो सकता है।
- ड्रॉपशिपिंग के लिए बेस्ट सप्लायर्स कौन से हैं ?
- AliExpress
- Roposo
- Oberlo
- ड्रॉपशिपिंग में कितना समय लगता है सफल होने में ?
यह पूरी तरह से आपकी रणनीति और मेहनत पर निर्भर करता है।
- DROPSHIPPING INDIA में लीगल है या नहीं |
DROPSHIPPING INDIA में पूरी तरह लीगल है |
- ड्रॉपशिप्पिंग में लागत बहुत जयदा लगती है क्या ?
नहीं ड्रॉपशिप्पिंग करने में एक स्टोर बनाने में बहुत काम लगत लगती है 1000 तक केवल और बाकि आप कभी एड्स चलते है अपने प्रोडक्ट के लिए तो उसपर थोड़ा बहुत खर्चा होगा पर एड्स आपको कमाई करके भी देते है | यह आपकी मार्केटिंग कौसल पर निर्भर है और आपके प्रोडक्ट पर |